Monday, July 7News and Media

Tag: Uttarakhand: The person who shot the girl student in Dehradun was not arrested

उत्तराखंड :    देहरादून में छात्रा को गोली मारने वाला गिरफ्तार   ये ना सर फिरा आशिक था ना दीवाना   पढे  ओर जाने हत्या की मुख्य वजह

उत्तराखंड : देहरादून में छात्रा को गोली मारने वाला गिरफ्तार ये ना सर फिरा आशिक था ना दीवाना पढे ओर जाने हत्या की मुख्य वजह

बोलता वोटर
  उत्तराखंड : देहरादून में छात्रा को गोली मारने वाला गिरफ्तार ये ना सर फिरा आशिक था ना दीवाना पढे ओर जाने हत्या की मुख्य वजह     सिद्धार्थ लॉ कालेज के पास छात्रा को गोली मारकर उसकी हत्या कर फरार हुए अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर थाना रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार गुरुवार को ग्राम प्रधान डांडा लखौंड द्वारा जरिये टेलीफोन थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी गयी कि, सिद्धार्थ लॉ कालेज के पास एक युवक एक युवती को गोली मारकर फरार हो गया है। उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा मौके पर पुलिस टीम द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गम्भीर अवस्था में घायल पडी युवती को उपचार हेतु हीलिंग टच हास्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए मृतक युवती के परिजनों को सूचना दी गयी तथा उच्चाधिकारी...