Monday, July 7News and Media

Tag: Uttarakhand / Pauri: Those who were involved in cases of assault and hooliganism in the past

उत्तराखंड / पौड़ी: पूर्व में भी मारपीट व गुंडागर्दी के मामलों में संलिप्त रहने वालों ने  डॉक्टरों  पर कर डाला  जानलेवा हमला   बोले डॉक्टर  आरोपियों से  हमारी  जान का खतरा

उत्तराखंड / पौड़ी: पूर्व में भी मारपीट व गुंडागर्दी के मामलों में संलिप्त रहने वालों ने डॉक्टरों पर कर डाला जानलेवा हमला बोले डॉक्टर आरोपियों से हमारी जान का खतरा

फैक्ट चेक, बोलता वोटर, राजनीति
उत्तराखंड / पौड़ी: पूर्व में भी मारपीट व गुंडागर्दी के मामलों में संलिप्त रहने वालों ने डॉक्टरों पर कर डाला जानलेवा हमला बोले डॉक्टर आरोपियों से हमारी जान का खतरा   उत्तराखण्ड के पौड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार को आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया ओर काले फीते बांधकर विरोध भी जताया वही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व डॉक्टरों ने पौड़ी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफतारी की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा रात में जिला अस्पताल आकर डॉक्टरों को अस्पताल में ही जान से मारने की धमकी व अस्पताल को बंद कराने की धमकी के बाद डॉक्टरों मे भय का माहौल है। वही पौड़ी कोतवाली में डॉक्टरों की शिकायत के बाद अभियोग पंजीकृत हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं। जि...