Monday, July 7News and Media

Tag: ITBP jawan dies under treatment in STS

एसटीएस मैं उपचाराधीन आईटीबीपी के जवान की मौत

एसटीएस मैं उपचाराधीन आईटीबीपी के जवान की मौत

बोलता वोटर
हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता हल्दूचौड़ आईटीबीपी कैंप में तैनात हेड कांस्टेबल की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मूल रूप से नेपाल और हाल शिव मंदिर कॉलोनी चंदर नगर देहरादून निवासी दुर्गा बहादुर थापा (40) पुत्र बाल बहादुर सिंह थापा बीती एक फरवरी को ड्यूटी के दौरान अचानक गश खाकर गिर पड़े थे। साथियों ने जवान को एसटीएच में भर्ती कराया था। बीते गुरुवार की रात जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने बताया कि शव लेने के लिए परिजन भी पहुंच गए थे। इसके अलावा बटालियन के जवान भी वहां मौजूद रहे। 34 बटालियन आईटीबीपी हल्दूचौड़ के इंस्पेक्टर दीपक कांडपाल ने बताया शव को देहरादून भेजा जा रहा है। वहां पर सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा...