Monday, July 7News and Media

Tag: chaos ensued

उत्तराखंड यहां कंपनी में फटा कंप्रेसर , मची अफरा तफरी

उत्तराखंड यहां कंपनी में फटा कंप्रेसर , मची अफरा तफरी

बोलता वोटर
यहां दवा कंपनी में फट गया कंप्रेसर , मच गई अफरा तफरी हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक दवा बनाने वाली कंपनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री का एक कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया। यह धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय फैक्ट्री में टी-ब्रेक का टाइम था, जिस कारण अधिकतर कर्मचारी बाहर चाय पीने गए हुए थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर दमकल के वाहन और पुलिस मौजूद थी।       औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में दवा बनाने की कई बड़ी कंपनियां हैं। मेट्रो अस्पताल के पास सायनोकेम नामक एक बड़ी दवा निर्माता कंपनी है, जहां कंपनी में शाम 4 बजे कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक के समय कर्मचारी एयर कंप्रेसर को बंद करना भूल गए, जिसके चलते उसमें अत्यधिक दबाव बन गया और कुछ ही ...