
सीएम के निर्देश पर विभिन्न स्रोतों से intensive monitoring करते हुए रिकॉर्ड टाइम में आईएसबीटी ड्रेनेज सिस्टम को डीएम ने उतारा धरातल पर
सीएम के निर्देश पर विभिन्न स्रोतों से intensive monitoring करते हुए रिकॉर्ड टाइम में आईएसबीटी ड्रेनेज सिस्टम को डीएम ने उतारा धरातल पर
देहरादून 29 जून,2025(सू.वि.)
मा.मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन में देहरादून आईएसबीटी के सेंट जूड चौक एरिया में बनी स्मार्ट सिटी स्ट्रांम वॉटर ड्रेन की वजह से इस बार भारी बारिश के बावजूद भी पूरे एरिया में कोई जल भराव नहीं हो रहा है। वर्षों से यहां पर हल्की बरसात में ही बहुत अधिक पानी भर जाता था। यहां से गुजरने वाले हर राहगीरों के लिए यहां पर जलभराव नासूर बना रहता था। मानसून में मुसीबत बने आईएसबीटी ड्रेनेज का अब स्थायी समाधान होने पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जताई है।
मा.सीएम की प्रेरणा से जिला प्रशासन ने...