
राजधानी में पहला आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; कंप्यूटर, संगीत और योग से बदल रहा rescued बच्चों का जीवन
राजधानी में पहला आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; कंप्यूटर, संगीत और योग से बदल रहा rescued बच्चों का जीवन
देहरादून दिनांक 08 अगस्त 2025, (सू वि), जिलाधिकारी सविन बसंल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अभिनव प्रयासों से भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी उन्मूलन अभियान के तहत जनपद में भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माइक्रो प्लान के तहत साधु राम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर सेन्टर आधुनिक शिक्षा प्रणाली व अन्य क्रियात्मक गतिविधि से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। अब 57 बच्चों को माइंड रिफार्म कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए स्कूलों में दाखिला दिया गया है। वर्तमान में आधुनिक इंटेसिव केयर सेंटर में लगभग 50 बच्चों को विेशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा श...