
प्राधिकरण ने आमवाला तरला और आईएसबीटी आवासीय परियोजना में निर्मित फ्लैटों को बेचने का निर्णय लिया
प्राधिकरण ने आमवाला तरला और आईएसबीटी आवासीय परियोजना में निर्मित फ्लैटों को बेचने का निर्णय लिया
आज दिनांक 29.05.2025 को प्राधिकरण की 111वीं बोर्ड बैठक आयुक्त गढवाल मंण्डल/अध्यक्ष की अध्यक्षता में उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुयी सर्वप्रथम उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आयुक्त गढवाल मंण्डल/अध्यक्ष एवं मा0 सदस्यों का स्वागत करते हुये प्राधिकरण की 110वी बोर्ड बैठक की अनुपाल आख्या बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गयी जिसका अवलोकन कर पुष्टि करते हुये 111वीं बोर्ड बैठक के संचालन की अनुमति प्रदान की गयी बोर्ड के समक्ष लगभग 75 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिस पर चर्चाउपरान्त नियामानुसार कार्यवाही करने के निर्देशों के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी। के समक्ष निम्न बिन्दु प्रस्तुत किये गय।
1. वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्राधिकरण द्वारा लगभग 01 हजार करोड का बजट प्रस...