
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर एसएसपी देहरादून ने यातायात पुलिस को लगाई फटकार, प्रदर्शन में सुधार की दी चेतावनी
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर एसएसपी देहरादून ने यातायात पुलिस को लगाई फटकार, प्रदर्शन में सुधार की दी चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई तथा शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई।
01: अपराधों की समीक्षा के दौरान माह सितम्बर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी तथा लूट की घटनाओं के अनावरण में अपेक्षाकृत सुधार परिलक्षित हुआ तथा चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आई, जबकि उनके अनावरण का ग्राफ बढा। चोरी की घटनाओं के अनावरण में थाना कालसी, मसूरी तथा रायवाला सबसे आगे रहे जबकि कोतवाली, नेहरू कालोनी तथा बसन्त...