Monday, December 23News and Media

Tag: दिशा नए विकास की ये गाथा है हर कार्यकर्ता के समर्पण और जनविश्वास की” )

बोलता है वोटर: “प्रचंड जनादेश ने दिखा दी है, दिशा नए विकास की ये गाथा है हर कार्यकर्ता के समर्पण और जनविश्वास की”

बोलता है वोटर: “प्रचंड जनादेश ने दिखा दी है, दिशा नए विकास की ये गाथा है हर कार्यकर्ता के समर्पण और जनविश्वास की”

फैक्ट चेक, बोलता वोटर, राजनीति, स्पेशल रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखण्ड की जनता विशेष रूप से चम्पावत की जनता का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "मैं उत्तराखंड की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये उसी जनता की जीत है जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सर माथे पर बिठाया है। ये आपके भरोसे की जीत है। ये जीत मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा में प्राणपण से जुटे रहने का आदेश दे रही है। इस मौके पर मैं अपने यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सतत मार्गदर्शन ने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पात्र हूं। प्रधानमंत्री मोदी की सेवा, साधना और तपस्या हम सभी के लिए आदर्श का एक मानक बन चुकी है। ये एक ऐसा मानक है जिसकी ओर बढ़ते हुए हम खुद को निखारते जाते हैं, जन सेवा की राह में स्वयं को मांजते जाते...