Monday, August 4News and Media

Tag: जांच के बाद निरस्तीकरण की तैयारी

कूटरचित दस्तावेजों से लाइसेंस की शिकायत पर भी डीएम सविन बंसल सतर्क, जांच के बाद निरस्तीकरण की तैयारी   

कूटरचित दस्तावेजों से लाइसेंस की शिकायत पर भी डीएम सविन बंसल सतर्क, जांच के बाद निरस्तीकरण की तैयारी  

उत्तराखंड, देहरादून, बोलता वोटर
  कूटरचित दस्तावेजों से लाइसेंस की शिकायत पर भी डीएम सविन बंसल सतर्क, जांच के बाद निरस्तीकरण की तैयारी (सू वि), पति अपनी पत्नी पर बात-2 में तान देता था बंदूक; डीएम सविन बंसल के सम्मुख दुखियारी पत्नि ने 1 अगस्त को गुहार लगाई थी, जिस पर डीएम ने संबंधित का लाइसेन्स निलंबित करते हुए शस्त्र ज़ब्त करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। त्वरित एक्शन अब जिला प्रशासन देहरादून का स्वभाव बन गया है। जिला प्रशासन ने लाइसेन्स निलंबित करते हुए शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण की प्रकिया शुरू कर दी है। कूटरचित दस्तावेजों से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने की भी है शिकायत पर अब लाइसेंस निरस्तीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के सम्मुख शिखा ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि उसका पति यश यादव द्वारा उनको आये दिन डराया एवं धमकाता है। दहेज की मांग करता शस्त्र से डराता है, महिला मानसिक दबाव की स्थिति ह...