Friday, August 1News and Media

Tag: जस्सोवाला और कौलागढ़ स्थित छात्रावासों में कराया गया प्रवेश

जस्सोवाला और कौलागढ़ स्थित छात्रावासों में कराया गया प्रवेश, डीएम सविन बंसल की पहल से मुस्कराया एक और गरीब परिवार।      

जस्सोवाला और कौलागढ़ स्थित छात्रावासों में कराया गया प्रवेश, डीएम सविन बंसल की पहल से मुस्कराया एक और गरीब परिवार।    

उत्तराखंड, देहरादून, बोलता वोटर
  जस्सोवाला और कौलागढ़ स्थित छात्रावासों में कराया गया प्रवेश, डीएम सविन बंसल की पहल से मुस्कराया एक और गरीब परिवार।   (सू.वि), पिछले जनता दर्शन में गरीब चंदुल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से अपनी फरियाद लगाते हुए बताया कि उनके तीन बच्चे हैं राहुल कुमार कक्षा-7, विकास कक्षा-5, व आकाश कक्षा-3 में सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे। पति का पांव कटा हुआ है तथा वह काम काज करने में असमर्थ है। वह स्वयं लोगों के घरों/कोठियों मे जाकर चौका-बर्तन करके अपना व अपने गरीब बच्चों का पालन पोषण करती है। स्वयं बीमार रहती है, उसके पांव मे सूजन आ जाती है जिससे काम-काज करने में असमर्थ है। उन्होंने डीएम से बच्चों की पढाई के लिये आवासीय स्कूल मे दाखिला दिलाने का अनुरोध किया, ताकि उनकी खराब आर्थिक स्थिति का असर उनके बच्चों की पढाई पर न पड़े। डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने सक्रियता से कार्य करत...