
जिले में बहुद्देशीय शिविर लगातार किए जायेंगे आयोजित, जनमानस का विश्वास जीतना एवं योजनाओं का शत-प्रतिशत आच्छादन हमारा लक्ष्यः जिलाधिकारी
जिले में बहुद्देशीय शिविर लगातार किए जायेंगे आयोजित, जनमानस का विश्वास जीतना एवं योजनाओं का शत-प्रतिशत आच्छादन हमारा लक्ष्यः जिलाधिकारी
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में पुंडीर फॉर्म भाउवाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर उपस्थित हरे। शिविर में जनमानस की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं दी गई जानकारी, मौके पर ही दिया लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। आज शिविर में 330 शिकायत प्राप्त हुई, अधिकतर शिकायतों का मौक ही निस्तारण किया गया।
ब्हुउद्देशीय शिविर में भगवानपुर निवासी ललित चमोली द्वारा शिकायत की गई थी उनके घर में पानी की समस्या लंबे समय से आ रही है, जलंस्थान के अधिाकरियों ने आज तक संज्ञान नहीं लिय...