Friday, August 1News and Media

Tag: जनता की सुनवाई में लापरवाही पर डीएम सविन बंसल का एक्शन मोड

जनता की सुनवाई में लापरवाही पर डीएम सविन बंसल का एक्शन मोड, तहसील माजरा के कानूनगो निलंबित   

जनता की सुनवाई में लापरवाही पर डीएम सविन बंसल का एक्शन मोड, तहसील माजरा के कानूनगो निलंबित  

उत्तराखंड, देहरादून, बोलता वोटर
  जनता की सुनवाई में लापरवाही पर डीएम सविन बंसल का एक्शन मोड, तहसील माजरा के कानूनगो निलंबित     (सू.वि), जिलाधिकारी सविन बंसल ने ओदशों की नाफरमानी तथा शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लम्बित रखने पर सम्बधित राजस्व कानूनगो को निलम्बित कर दिया है। इससे लापरवाह कार्मिकों को सख्त संदेश दिया है। इस कड़े एक्शन से जहां भूचाल आ गया है वहीं लापरवाह कार्मिकों में खलबली मच गई है। कई कार्मिकों को निलम्बन का डर सताने लगा है। दरअसल जनता दर्शन कार्यक्रम में गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने डीएम को फरियाद लगाकर बताया कि उनकी भूमि का धारा 28 अन्तर्गत 16 मई 2018 को कलक्टर ने पारित किये थे आदेश। तथा तहसील में परवाना प्राप्त हुआ था, जिसे आरके द्वारा आर-6 में 2023 में दर्ज करा दिया था तथा दिसम्बर 2023 में कानूनगो माजरा को प्राप्ति करा दिया था किन्तु अभी तक क्रियान्वयन नक्शा...