
कोटद्वार मे बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे
कोटद्वार मे बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए श्री शैलेंद्र सिंह रावत एवं पार्षद पदों पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि...