
उत्तरकाशी में सीएम धामी की जनसभा और रोड शो
उत्तरकाशी में सीएम धामी की जनसभा और रोड शो
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्री किशोर भट्ट जी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोडशो में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि पूरे प्रदेश के सभी नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की है जो आने वाले समय में आर्थिकी का बहुत बड़ा साधन बनेगी।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस समय प्रदेश में भर्तियों का कालखंड चल रहा है। पिछले तीन साल में 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है। हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, ...