आम जनता तक मोदी के संदेश को घर घर पहुंचाए कार्यकर्ता
पीएम की रैली ऐतिहासिक, जनता को मोदी के वायदे पर भरोसा: भट्ट
आम जनता तक मोदी के संदेश को घर घर पहुंचाए कार्यकर्ता
भाजपा ने पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता को मोदी के वायदे पर पूरा भरोसा है और पार्टी पांचों सीटों पर 5 लाख के अंतर से जीत रही है
भट्ट ने कार्यकर्ताओं से मोदी जी के आह्वान को तत्काल अमल मे लाने का आग्रह किया । उसमे पहला देवी देवताओं के आगे शीश नवाकर और मतदाताओं से राम राम कहकर आशीर्वाद लेने की तथा मोदी के ऋषिकेश तक आने की सूचना देनी है
भट्ट ने आज मोदी का मार्गदर्शन लेने पहुंचे लाखों युवाओं, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक, सर्व समाज समेत देवभूमि के सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया है
तीर्थनगरी में उमड़ा सैलाब दर्शाता है कि लोकतंत्र के महापर्व में देवभूमि भाजपामय हो गई है: महेंद्र भट्ट
इससे पहले रुद्रपुर की रैली के बाद से समूचे मा...