
गरीब, अनाथ और असहाय बालिकाओं को स्नातक स्तर तक शिक्षित करने की अनोखी पहल—‘नंदा-सुनंदा’ से लौटी मायूस चेहरों पर मुस्कान और उमंग
गरीब, अनाथ और असहाय बालिकाओं को स्नातक स्तर तक शिक्षित करने की अनोखी पहल—‘नंदा-सुनंदा’ से लौटी मायूस चेहरों पर मुस्कान और उमंग
देहरादून 05 अगस्त, 2025(सू.वि.), गरीब, अनाथ एवं असहाय बालिकाओं को स्नातक स्तर तक शिक्षित करने एवं कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी सविन के महत्वाकांशी प्राजेक्ट ‘‘नंदा-सुनदा’’ अन्तर्गत आज 18 बालिकाओं की को 6.17 लाख धनराशि के चैक वितरित किए गए। प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत अब तक 19.24 लाख धनराशि से 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत पात्र बालिकाओं का चयन करने हेतु चयन समिति के सदस्यों, ग्राउण्ड स्टॉफ और उनकी टीम की प्रशंसा की उनके द्वारा उत्साहपूर्वक इस कार्य में योगदान दे रहे हैं। उन्...