Wednesday, December 25News and Media

गुप्ता बंधुओ को आज भी उन्ही भाजपा नेताओं का संरक्षण निरन्तर जारी है जिनके चलते पहले भी उनके द्वारा पहले भी खुलेआम प्रोत्साहन दिया जाता था:सिक्ख समाज

स्व०सतेन्द्र सिंह साहनी के परिवार को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने व अल्प संख्यक सिक्ख समुदाय को उचित सुरक्षा दिलवाने के सन्दर्भ में

पिछले कुछ समय से अभियुक्तगण अर्थात गुप्ता परिवार की राज्य के बड़े नेताओं के साथ मेल जोल और गठबंधन की खबरें प्रसारित हुई है: सिक्ख समाज

पुलिस द्वारा सहानी परिवार की सुरक्षा हटा ली गयी है। प्रदेश के बड़े नेताओं की गुप्ता बंधु के साथ फोटो व खबरे खुलेआम प्रसारित हो रही है: सिक्ख समाज

गुप्ता बंधुओ को आज भी उन्ही भाजपा नेताओं का संरक्षण निरन्तर जारी है जिनके चलते पहले भी उनके द्वारा पहले भी खुलेआम प्रोत्साहन दिया जाता था:सिक्ख समाज

Oplus_0

समस्त सिक्ख समाज एक सुर से अभियुक्तों से ऐसे राजनीतिक गठजोड और गढबंधन की भर्त्सना करता है:समस्त सिक्ख समाज

बाबा साहनी आत्महत्या प्रकरण में जिस प्रकार से शासन द्वारा दबाव में उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है वह अत्यन्त दुखद है

साहनी परिवार पर निरन्तर खतरा बना हुआ है और अभियुक्तगण को खुलेआम राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है

सेवा में,

श्री पुष्कर सिंह धामी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार, देहरादून।

विषय स्व० श्री सतेन्द्र सिंह साहनी के परिवार को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने व अल्प संख्यक सिक्ख समुदाय को उचित सुरक्षा दिलवाने के सन्दर्भ में

महोदय,

प्रार्थीगण नम्रतापूर्वक निम्न निवेदन करते है कि सिक्ख समाज के जाने माने व गणमान्य बिल्डर सतेन्दर सिंह साहनी की आत्म हत्या के अग्रसित सरकार द्वारा निष्पक्ष होकर जिस प्रकार से प्रभावशाली गुप्ता बंदुओं के विरूद्ध कार्यवाही की गयी उसके लिये सिक्ख समाज सरकार का बहुत आभारी है। परन्तु पिछले कुछ समय से अभियुक्तगण अर्थात गुप्ता परिवार की राज्य के बड़े नेताओं के साथ मेल जोल और गठबंधन की खबरें प्रसारित हुई है और उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं करना न केवल सिक्ख समाज बल्कि जन साधारण के मन में श्री सतेन्द्र सिह साहनी को न्याय मिलने की आशा को धूमिल कर रह है। पुलिस द्वारा सहानी परिवार की सुरक्षा हटा ली गयी है। प्रदेश के बड़े नेताओं की अभियुक्तगण के साथ फोटो व खबरे खुलेआम प्रसारित हो रही है। उन्हें आज भी उन्ही नेताओं का संरक्षण निरन्तर जारी है। जिनके चलते पहले भी उनके द्वारा पहले भी खुलेआम प्रोत्साहन दिया जाता था। पुलिस द्वारा तीन महीने के उपरान्त भी आरोप पत्र समर्पित नहीं किया है। पुलिस द्वारा दबाव
के चलते आरोप पत्र न दाखिल करना पुलिस के प्रभावित होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। समस्त सिक्ख समाज एक सुर से अभियुक्तों से ऐसे राजनीतिक गठजोड और गढबंधन की भर्त्सना करता है।

सिक्ख समुदाय का प्रदेश के विकास में सदैव से अग्रीण योगदान रहा है परन्तु बाबा साहनी आत्महत्या प्रकरण में जिस प्रकार से शासन द्वारा दबाव में उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है वह अत्यन्त दुखद है। साहनी परिवार पर निरन्तर खतरा बना हुआ है और अभियुक्तगण को खुलेआम राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है। प्रार्थीगण प्रशासन से मांग करते है कि वह ऐसे किसी भी प्रभाव में न आकर न केवल बाबा सहानी के परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करे व साथ ही निष्पक्ष जांच पूर्ण कर बिना प्रभावित हुए आरोप पत्र दाखिल करे तथा अभियुक्तगण को जल्द से जल्द न्यायालय से सजा दिलाये अन्यथा समस्त व्यापारी वर्ग, सिक्ख समाज अपने प्रति हो रहे अन्याय के चलते बडे आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे।

प्रार्थीगण

साहनी परिवार

अध्यक्ष, सिह सभा गुरुद्वारा, रेसकोर्स प्रबन्धक कमेटी गुरुद्वारा श्री रेसकोर्स प्रबन्धक कमेटी, पटेल नगर, गुरूद्वारा सिक्ख संगत डोईवाला ग्रामीण सिक्ख संगत, श्यामपुर गुरुद्वारा कमेटी, गोविन्द गढ़, देहरदून ट्रान्सपोर्ट एसोसिऐशन, पटेल नगर उत्तराखण्ड संयुक्त विकास परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *