Saturday, August 2News and Media

चुनाव कोई भी हो उत्तराखंड की जनता हमेशा भाजपा के साथ : विधानसभा चुनाव प्रचंड समर्थन, लोकसभा चुनाव प्रचंड समर्थन ,निकाय चुनाव प्रचंड समर्थन , ग्राम पंचायत चुनाव प्रचंड समर्थन  

 

चुनाव कोई भी हो उत्तराखंड की जनता हमेशा भाजपा के साथ : विधानसभा चुनाव प्रचंड समर्थन, लोकसभा चुनाव प्रचंड समर्थन
,निकाय चुनाव प्रचंड समर्थन , ग्राम पंचायत चुनाव प्रचंड समर्थन

 

 

उत्तराखंड में जिला पंचायत सदस्यों के लिए 358 सीटों पर कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय चुनावी मैदान में थे भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए के सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है.

बीजेपी के सीधे उम्मीदवारों सहित
बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को मिलाकर बीजेपी को 216सीट पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को मिलाकर कांग्रेस गुट को कुल 113 सीटें मिली हैं.

मतलब साफ है कि बीजेपी को कांग्रेस पर 103 सीटों की स्पष्ट बढ़त मिली है. इससे साफ है कि प्रदेश में बीजेपी अभी भी अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रही है.

सीएम धामी ने दी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है और उनको उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं और सभी से सरकार के साथ एग्जिट होकर मिलकर अपने क्षेत्र के विकास करने को लेकर आश्वासन दिया है.

बीजेपी ने बरकरार रखा अपना दबदबा

उत्तराखंड में 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने थे इनमें अधिकांश जगहों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा है और उम्मीद जताई जा रही है कि 12 के 12 जिलों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर आएंगे. इसको लेकर खुद पार्टी के तमाम नेताओं ने खुले तौर पर दावा किया है

भाजपा को पंचायत मे मिला बंपर बहुमत, हवाई किले बना रही कांग्रेस: भट्ट

2019 के मुकाबले वर्तमान मे मिली जीत ऐतिहासिक :भाजपा

कांग्रेस के घोषित और समर्थित उम्मीदवारों की संख्या भी दावे के बराबर नही:महेंद्र भट्ट

वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव मे पार्टी को पर्याप्त से अधिक बंपर मत प्राप्त हुए हैं और पार्टी निश्चित रूप मे सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकतर ब्लॉक मे बोर्ड बनायेगी। वहीं कांग्रेस बिन बुलाये मेहमान की भाँति कई जीते हुए उम्मीदवारों को अपना बता रही है, जो कि हास्यास्पद है।
भट्ट ने कहा कि वर्तमान मे मिली जीत न केवल उत्साहबर्धक है, बल्कि ऐतिहासिक भी है। भाजपा को 2019 मे 200 सीटें मिली थी और उसमे हरिद्वार भी सम्मिलित था। अब भाजपा को हरिद्वार छोड़कर 216 सीटें मिली है उस लिहाज से हरिद्वार की 44 सीटों को जोड़कर यह आंकड़ा 260 है और यह अब तक का सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की पंचायतों मे ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुनियोजित रणनीति और कार्यकर्ताओ का सम्मान रखते हुए प्रत्याशी मैदान मे उतारे। पार्टी ने कई सीटों पर सहमति न बनने पर सीट को रिक्त छोड़ दिया और उन सीटों पर अधिसंख्य भाजपा कार्यकर्ता जी विजयी हुए है। हालांकि कार्यकर्ताओ का सम्मान रखते हुए पार्टी ने किसी तरह की कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही भी नही की।

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के काल्पनिक आंकड़ो के विपरीत जिला पंचायत मे बीजेपी समर्थित कुल 315 प्रत्याशियों मे से 127 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी जीते हैं। वहीं 43 सीटें ओपन छोड़ दी। इनमे भी 31 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। वहीं भाजपा विचार आधारित अन्य 58 कार्यकर्ताओ ने भी जीत हासिल की है। कुल मिलाकर भाजपा ने 216 सीटों पर जीत हासिल की है। यह भाजपा के लिए जिलों के बोर्ड गठन के लिए पर्याप्त बहुमत है । वही ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में 70 प्रतिशत से भी अधिक में भाजपा के कार्यकर्ता जीत कर आए हैं । वह बोर्ड गठन के लिए पर्याप्त बहुमत है।

उन्होंने कहा कि चुनाव मे किसी विधायक अथवा किसी पदाधिकारी के संबंधी की हार को उससे जोड़ने का कुतर्क सरासर गलत है, क्योंकि वह भी एक सामान्य उम्मीदवार की भाँति चुनाव मैदान मे थे। उन सीटों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मैदान मे उतरे थे। उन्होंने कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशियों के दावे को हवाई बताते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषित और समर्थित उम्मीदवारों की संख्या भी इतनी नही जितने वह दावे कर रहे है।

भट्ट ने चुनाव मे विजयी प्रत्याशियों और जनता का आभार जताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने इस बार भी सस्कृति के विरोधियों को सबक सिखाया। भाजपा निश्चित रूप से वायदे के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र मे विकास की गति को निर्वाध रूप से आगे बढायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *