Tuesday, July 8News and Media

ऋषिकेश-निम बीच पर पूर्व में डूबे व्यक्ति का बैराज से SDRF ने किया शव बरामद।* 

*ऋषिकेश-निम बीच पर पूर्व में डूबे व्यक्ति का बैराज से SDRF ने किया शव बरामद।* 

 

आज दिनाँक 29 दिसम्बर 2022 को पुलिस चौकी बैराज द्वारा SDRF को बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना दी गयी। 

उक्त सूचना पर SDRF फ्लड टीम HC अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई। 

 

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। 

 

उक्त युवक की पहचान सुनील सैनी के रूप में हुई जो विगत 21 दिसंबर को नीम बीच, साईं घाट पर नहाते समय नदी में डूब गया था। SDRF द्वारा विगत दिनों से ही उक्त युवक की सर्चिंग हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था। 

 

मृतक का विवरण:-

सुनील सैनी पुत्र श्री सुरेश सैनी, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- मीनाक्षीपुरम, मेरठ, उत्तरप्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *